1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Mon, 18 Nov 2024 05:42:05 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI: जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत भिमाइन बहियार के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की। मृतक युवक की पहचान ख़ैरा थाना क्षेत्र के हड़ियाडीह गांव निवासी रामदेव यादव के 25 वर्षीय पुत्र सूरज यादव के रूप में हुई है।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की। परिजनों ने बताया कि युवक बाइक से अपने ससुराल अगहरा गांव जा रहा था। इसी दौरान भिमाइन बहियार के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक बाइक के साथ सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया।
रात ज्यादा होने और सुनसान जगह की वजह से रातभर युवक पर किसी की नजर नहीं पड़ी। जब सोमवार की सुबह देखा गया तो युवक की मौत हो चुकी थी। वहीं युवक की मौत के बाद पूरे परिवार के बीच कोहराम मचा हुआ है। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।