JAMUI : बिहार के जमुई जिले में आज जमुई मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम में सांसद चिराग पासवान भी शामिल हुए. इस दौरान चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.
मेडिकल कॉलेज बनने में देरी हो रही है, इस पर चिराग पासवान ने कहा कि जिस मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन होना चाहिए उसका शिलान्यास हुआ है. चिराग पासवान ने कहा कि जिसका शिलान्यास करने में दो साल लग गए, उसका उद्घाटन करने में पता नहीं कितना समय लगेगा. चिराग ने कहा ये इनकी लापरवाही की हद है.
चिराग पासवान ने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज केंद्र सरकार की देन है. मेडिकल कॉलेज के लिए नड्डा जी को मैने पहला पत्र लिखा था. तब नड्डा जी स्वास्थ्य मंत्री थे. कब मैंने पहला पत्र लिखा, उनका क्या जवाब आया सब मेरे पास है, मैं श्रेय लेने की होड़ में नहीं हूँ. बस काम आप सही समय पर कर दीजिये. इस क्षेत्र को लंबे समय से मेडिकल कॉलेज की जरूरत थी. पिछली सरकार से ही मैं इसके लिए लगा हुआ है.
चिराग पासवान ने यह भी ऐतराज जताया कि शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर नहीं है. इस कार्यक्रम में नीतीश जी ने केंद्र का एक बार भी जिक्र नहीं किया. बिहार सरकार सिर्फ श्रेय लेने की होड़ में लगी है.