1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Tue, 04 Jul 2023 04:58:32 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI: जमुई में तेज बारिश के दौरान ठनका गिरने से इसकी चपेट में दो लोग आए गये और इस दौरान उनकी मौत हो गयी। गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर में वज्रपात से 11 साल की बच्ची की मौत हो गई। जबकि बरहट थाना क्षेत्र के भागलपुर गांव निवासी गरीब मांझी के 50 वर्षीय पुत्र नीरज मांझी की भी वज्रपात से मौत हो गयी। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में मंगलवार की दोपहर वज्रपात की चपेट में आने से 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। आनन-फानन में परिजनों ने बच्ची को घर लाया तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। रतनपुर गांव निवासी सातो यादव की पुत्री अंशु कुमारी की मौत हो गई। बताया जाता है कि जिस समय आकाशीय बिजली गिरी उस समय वह बच्ची सिद्धोक बहियार में भैस लाने गयी थी। उसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ जाने से उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीण और परिजनों ने गिद्धौर थाना के पुलिस को दी।
वही जमुई में एक और 50 वर्षीय व्यक्ति की वज्रपात से मौत हो गई है। मृतक की पहचान जमुई जिला के बरहट थाना क्षेत्र के भागलपुर गांव निवासी गरीब मांझी का 50 वर्षीय पुत्र नीरज मांझी के रूप में हुई है। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजा है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।