जमुई में वज्रपात से 3 की मौत, युवक और दंपती की मौत से परिजनों के बीच कोहराम

जमुई में वज्रपात से 3 की मौत, युवक और दंपती की मौत से परिजनों के बीच कोहराम

JAMUI: जमुई में वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गई है। युवक समेत पति-पत्नी की मौत से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। पहली घटना चकाई थाना क्षेत्र के बरमोरिया गांव में हुई है जहां मवेशी चरा रहे युवक पर ठनका गिर गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान बरमोरिया गांव निवासी मनोरम मरांडी के 14 वर्षीय पुत्र अमित मरांडी के रूप में की गई है।


बताया जाता है कि मृतक अमित मरांडी गुरुवार की शाम घर के समीप मैदान में मवेशी चरा रहा था।इसी दौरान हल्की बारिश के साथ वज्रपात हो गई।जिसकी चपेट में आने से युवक वज्रपात की चपेट में आ गया। परिजनों के द्वारा युवक को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।


वही दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के  कुंदरी संकुरा गांव में हरला इलाके में खेत में मूंग तोड़ रही पति पत्नी की मौत बज्रपात की चपेट में आने से हो गई।मृतक की पहचान केवल मंडल और कुसुम देवी के रूप ने हुई है।


जानकारी के अनुसार पति और पत्नी एक साथ मूंग तोड़ने के लिए खेत गए हुए थे।तभी देर शाम घर नही लौटने पर परिजनों के द्वारा परिजनों के द्वारा उसे ढूंढते हुए खेत की ओर गए। जहां खेत में दोनो का शव पाया गया।जिसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।वही दोनों घटना के बाद शव को जमुई सदर अस्पताल लाया गया।जहां डॉक्टर के द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है।