JAMUI: जमुई में एक शिक्षक को 3 महीने से वेतन नहीं मिला है। मां हार्ट की पेशेंट है जो अस्पताल में भर्ती है। मां की इलाज के लिए भी उसके पास पैसे नहीं है। 3 महीने से वेतन नहीं मिलने से परेशान शिक्षक आज जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में पहुंचकर आत्मदाह करने की कोशिश की। इस दौरान वह डीईओ साहब के पैर में गिर गया और कहने लगा कि सर आवेदन लिखते-लिखते थक गये हैं। तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। मेरी परेशानी सुन तो लीजिए सर।
वही डीईओ ने पूछा कि आप स्कूल जाते हैं? शिक्षक ने कहा कि जी सर हम स्कूल जाते हैं लेकिन 3 महीने से वेतन बंद है। डीईओ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बिना सूचना दिये 3 महीने से यह गायब है जिसके कारण स्कूल में मध्याह्न भोजन से लेकर तमाम काम बाधित है। इन पर शो कॉज किया गया है जवाब नहीं देंगे तो कार्रवाई करेंगे। वही आत्मदाह की कोशिश करने पर कहा कि इसकी सूचना डीएम और एसडीएम को दी गयी है।
जमुई जिला मुख्यालय स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में वेतन नहीं मिलने से परेशान एक शिक्षक आत्मदाह करने पहुंच था। इस बात की जानकारी मिलने के बाद सुबह से ही मीडिया और पुलिस भी पहुंच गयी। अचानक शिक्षक शिवेस कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में पहुंचा उसकी मंशा को भांफकर मौके पर मौजूद लोगों ने शिक्षक को समझाया और अपनी समस्या को लेकर अधिकारियों से मिलने की सलाह दी। लोगों की सलाह के बाद उसने आत्मदाह करने के फैसले को वापस ले लिया।
लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी को मीडिया से बातचीत करते देख उनके पैर में गिर पड़ा और कहने लगा कि सर मेरा वेतन नहीं मिल रहा है। मां बहुत बीमार है वो हार्ट की पेसेंट हैं अभी वो अस्पताल में भर्ती है। उसके इलाज के लिए भी पैसे नहीं है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के पैरों पर गिर कर बोलने लगा कि सर मेरी परेशानी सुन तो लीजिए। बाद में शिक्षा पदाधिकारी अपनी गाड़ी पर बैठकर निकल गए। दूसरी तरफ मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी उक्त शिक्षक को थाने ले गयी। जहां पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
वही जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी ने मीडिया को बताया कि तीन महीने से स्कूल से बिना सूचना के उक्त शिक्षक गायब है। स्कूल में मध्यान से लेकर सारा काम बाधित है। उक्त शिक्षक के खिलाफ शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। अभी तक उन्होंने जवाब नहीं दिया है। जवाब नहीं देंगे तब इन पर कार्रवाई करेंगे। इनकी जो भी मांग है उसकी जांच करेंगे। आत्मदाह करने की कोशिश शिक्षक के द्वारा की गयी इस बात की जानकारी मिलते ही इसकी सूचना डीएम और एसडीओ को दे दी गयी।