Bihar News: जमुई में ताड़ी को लेकर बवाल, खजूर के पेड़ पर अधिकार जमाने को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी झड़प, 5 लोग घायल

Bihar News: जमुई में ताड़ी को लेकर बवाल, खजूर के पेड़ पर अधिकार जमाने को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी झड़प, 5 लोग घायल

JAMUI: जमुई में खजूर के ताड़ी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और चाकूबाजी हुई। इस घटना में 5 लोग घायल हो गये। मामला सिकंदरा प्रखंड के लछुआड़ थाना क्षेत्र के नवाबगंज गांव की है। जहां इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया। रविवार को खजूर के पेड़ पर अधिकार जमाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 


घटना के अनुसार, नवाबगंज गांव निवासी रामविलास चौधरी खजूर के पेड़ से ताड़ी उतार रहे थे। इसी दौरान सिकंदरा निवासी कारू चौधरी और उसके बेटे पिंटू कुमार और नीतीश कुमार ने पेड़ के अधिकार को लेकर रामविलास के साथ मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आए रामविलास के भाई सोनू कुमार पर हमला कर दिया गया। 


इसके बाद दोनों पक्षों के बीच धारदार हथियारों से जमकर झड़प हुई। इस घटना में एक पक्ष के दो और दूसरे पक्ष के 3 कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल लाया गया। जहां सोनू कुमार की हालत गंभीर देखते हुए उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। लछुआड़ पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।