1st Bihar Published by: Dheeraj Kumar Updated Sat, 24 Jun 2023 05:11:51 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI: बिहार में अपराध डर लगातार बढ़ती ही जा रही है. ताजा मामला राज्य के जमुई जिले का है जहां घर में सोई महिला के साथ दबंगों ने घर में जबरदस्ती घुस कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. महिला ने जब विरोध किया तो दबंगों ने लोहे के रड से मार कर उसे घायल कर दिया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में एडमिट किया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
यह घटना जिले के चकाई थाना क्षेत्र का है, जहां घर में घूस कर दबंगों ने एक महिला के साथ रेप करने की कोशिश की है. इस मामले में पीड़ित महिला की ननद ने बताया कि उसकी भाभी घर में सोई थी तभी गांव के ही बच्चु यादव घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. जब उसकी भाभी ने शोर मचाया तब घर के अन्य सदस्य पहुंचे. दबंगों ने उसकी भाभी को रड से मारपीट कर घायल कर दिया है.वही घटना के बाद दबंग भाग गए.
इस संबंध में चकाई थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने बताया कि पीड़ित ने अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराए हैं. आवेदन दिया जाने पर पूरे मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.