JAMUI: बिहार में शिक्षा को बदहाली किसी से छुपी नहीं है। जमुई जिले के शिक्षा विभाग कार्यालय परिसर में लापरवाही और कुव्यवस्था की तस्वीर सामने आई है जहां 9वीं, 10वी और 12वी के हर महीने ली जानी वाली मासिक परीक्षा के प्रश्न पत्र के बंडल बारिश के मौसम में खुले आसमान के नीचे जमीन पर जहां तहां फेंके हुए पाए गए।
खुले आसमान के नीचे फेके गए बंडल को विभिन्न विद्यालयों के शिक्षको के द्वारा अपने विद्यालय कोड के अनुसार प्रश्नपत्र ढूंढते देखे गए। इस दौरान प्रश्न पत्र को ढूंढते शिक्षक परेशान दिखे। हरेक शिक्षक को अपने स्कूल के लिए प्रश्नपत्र को ढूंढने में करीब एक घंटे का समय लग रहा था।हालांकि शिक्षक अपने परेशानी को बताने में डर रहे थे, कार्रवाई के डर से। शिक्षक दबी जुबान में कह रहे थे यह कोई तरीका का क्वेश्चन पेपर देने का। वहीं एक महिला शिक्षक ने कहा कल से परेशान है,क्वेश्चन पेपर खोजने में लगे हैं।
दरसअल, 27 जुलाई से 9वी, 10वी और 12वी की मासिक परीक्षा होने वाली है। इस परीक्षा में सैकड़ों छात्र छात्रा शामिल होने वाले हैं।लेकिन उनके क्वेश्चन पेपर ही टीचर्स को नहीं मिल रहे हैं।शिक्षा विभाग के क्लर्क कौशलेंद्र कुमार ने बताया की क्वेश्चन पेपर को ले जा रहा है,नंबरिंग करके रख दिए है,फेका हुआ नही है।कोई भी टीचर परेशान नहीं है।सब क्वेश्चन पेपर ले जा रहा है।फेका हुआ नही है,हमलोग अभी इसे निकाले है।हमलोग सही तरीके से सुबह में ही रख दिए है। शिक्षा विभाग के कलर कौशलेंद्र कुमार अपनी गलती मानने को तैयार ही नहीं है उनका कहना है कि सभी सही तरीके से रखा हुआ है फेंका हुआ नहीं है।