1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Fri, 06 Nov 2020 06:52:20 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI : जिले के बरहट प्रखंड के पाड़ो पंचायत में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला. नाराज लोगों ने सड़क पर उतरकर काफी बवाल काटा. जिला प्रशासन ने जैसे-तैसे आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.
मामला जमुई जिले के पाड़ो पंचायत का है. जहां केडिया गांव के रहने वाले प्रकाश यादव के 17 साल के बेटे दिलीप कुमार की सड़क हादसे में जान चली गई. बताया जा रहा है कि तेज गति से जा रही ऑटो ने ठोकर मारी, जिससे वह लहू-लुहान होकर गिर पड़ा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मृतक के पिता प्रकाश यादव ने बताया कि मेरा पुत्र दिलीप कुमार धनकटनी को लेकर हसुआ में धार दिलाने खिरिया गाँव गया हुआ था और हसुआ पजाकर घर लौट रहा था. इस दौरान अचानक पाड़ो से खिरिया जा रही तेज गति की ऑटो ने धक्का मार दिया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को NH333 मुख्य सडक मार्ग पाड़ो चौक पर रखकर घंटों जाम कर दिया. घंटों बाद पहुँची पुलिस प्रशासन ने मृतक के परिजनों को समझा बुझा कर कबीर अंत्येष्टि योजनान्तर्गत 3000 रूपया मौके पर ही दिया गया है और पारिवारिक लाभ योजनान्तर्गत 20,000 रुपये देने की बात अंचलाधिकारी रणधीर कुमार ने कही.
जब लोगों की नजर जाम में फंसे उप विकास आयुक्त आरिफ अहसन पर पड़ी और पुनः शव को रखकर जाम कर दिया. अंततोगत्वा उप विकास आयुक्त आरिफ अहसन को परिजनों से मिलना पड़ा और उनके आश्वासन के बाद बरहट थानाध्यक्ष राज्यवर्धन कुमार ने लाश को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया.