1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Tue, 20 Oct 2020 11:28:07 AM IST
- फ़ोटो
JAMUI : इस वक्त की बड़ी खबर जमुई से आ रही है, जहां भूमि विवाद में पांच लोगों पर तलवार से हमला कर दिया. जिससे मौके पर ही पिता-पुत्र की मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.
घटना खैरा थाना इलाके के बेला मानपुर गांव की है, जहां 11 डिसमिल जमीन के लिए पिता-पुत्र की तलवार से काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. वहीं मात्र 11 डिसमिल जमीन के लिए दो लोगों के मर्डर के बाद इलाके में कोहराम मच गया है.