हाल ही में जेल से बाहर आए हार्डकोर नक्सली की पत्थर से कूचकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

हाल ही में जेल से बाहर आए हार्डकोर नक्सली की पत्थर से कूचकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

JAMUI : इस वक्त की बड़ी खबर जमुई से आ रही है, जहां हाल ही में जेल से बाहर आए हार्डकोर नक्सली की पत्थर से कूच-कूचकर हत्या कर दी गई है. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.

घटना खैरा थाना इलाके के ताराटॉड गांव की है. जहां कुख्यात नक्सली रवि यादव की पत्थर से कूच-कूचकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि रवि हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया था. 


मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नक्सली के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. प्रथमदृष्या यह मामला विवाद के बाद हत्या का प्रतीत होता है.