जमुई में बोले सुशील मोदी..महाराष्ट्र की घटना के बाद काफी डरे हुए हैं नीतीश कुमार, जेडीयू विधायकों में नाराजगी

जमुई में बोले सुशील मोदी..महाराष्ट्र की घटना के बाद काफी डरे हुए हैं नीतीश कुमार, जेडीयू विधायकों में नाराजगी

JAMUI: जमुई में बांका के कटोरिया से एक कार्यक्रम से लौटने के दौरान झाझा में  राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला। सुशील मोदी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नीतीश कुमार डरे हुए हैं। महाराष्ट्र की घटना के बाद नीतीश डर गए हैं, कहीं उनकी पार्टी में टूट ना जाए। जदयू के विधायक उनसे काफी नाराज हैं। नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को उत्तराधिकारी घोषित कर दिए हैं। लेकिन जेडीयू के विधायक तेजस्वी यादव को नेता मारने के लिए तैयार नहीं है। 


वहीं दूसरी तरफ आरजेडी के नेता नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री मानने को तैयार नहीं है। दोनों दलों के विधायक घुटन महसूस कर रहे हैं। नेताओं को अपना भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है। उन लोगों को लगता है कि नीतीश कुमार अब चुनाव नहीं लड़ेंगे, पार्टी का क्या होगा। JDU परिवार की पार्टी नहीं है। पार्टी को संभालेगा कौन, इसलिए जेडीयू के विधायक असमंजस में है।


 2024 के चुनाव के बाद जेडीयू नेताओं को अपना भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है।उन्होंने कहा कि जेडीयू में टूट अवश्य ही होगा। बीजेपी जोड़-तोड़ पर विश्वास नहीं करती है। जेडीयू और आरजेडी के समर्थक भी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को ही वोट देंगे। लोगों को मालूम है कि देश को नरेंद्र मोदी ही संभाल सकते हैं।पिछले बार बीजेपी 39 सीटें जीती थी,एक सीट किशनगंज हारे थे।इस बार उसे भी जीतेंगे। पिछले 8 महीनों में एनडीए गठबंधन मजबूत हुई है।


जीतन राम मांझी,चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, आरसीपी सिंह एनडीए में शामिल हो गए। इधर महागठबंधन में एक भी कोई बड़ा नाम नहीं जुड़ा है।महागठबंधन लगातार बिहार में कमजोर हो रही है और बीजेपी बिहार में मजबूत हो रही है।नीतीश कुमार का कोई जनाधार नहीं है।उन्होंने कहा कि माई और लव कुश समीकरण खत्म हो चुका है।उन्होंने कहा लालू और नीतीश पीएम के दावेदार नहीं है।