जमुई में अपराधियों ने 3 लोगों को मारी गोली, आशु गैंग के लीडर ने वारदात को दिया अंजाम

जमुई में अपराधियों ने 3 लोगों को मारी गोली, आशु गैंग के लीडर ने वारदात को दिया अंजाम

JAMUI : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. सूबे में बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जमुई से जहां अपराधियों ने तीन लोगों को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि एक साथी के गिरफ्तारी से नाराज आशु गैंग के लीडर ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात जिले के सदर थाना इलाके की है. जहां सिरचन नवादा मोहल्ला में अपराधियों ने देर शाम एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. अपराधी तीन लोगों को गोली मारकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि एक साथी के गिरफ्तारी से नाराज आशु गैंग के लीडर ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. सभी तीनों लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की पहचान बिहारी इलाके के रहने वाले गुडन सिंह, रमेश तांती और पुरूषोत्तम कुमार सिंह के रूप में की गई है. 


आशु गैंग के लीडर आशु सिंह ने इस वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि 11 दिसंबर को सदर थाना इलाके के झाझा बस स्टेंड के पास पुलिस ने पैक्स मतगणना के दौरान आशु गिरोह के सदस्य भजोर गांव के रहने वाले दिनेश सिंह के बेटे सिंटू सिंह को देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ अरेस्ट किया था. आशु सिंह को शक था कि बिहारी इलाके के रहने वाले गुडन सिंह, रमेश तांती और पुरूषोत्तम कुमार सिंह ने सिंटू सिंह को अरेस्ट कराया है. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.