JAMUI: जमुई में शौच के लिए गये तीन भाई बहन में दो का पैर फिसलने से तालाब में डूब गए। इससे एक बच्चे की मौत हो गई है। वहीं एक की हालत गंभीर है। जिसका इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ गई है। वहीं एक बच्चे की मौत के बाद गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
घटना चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के धावाटाड गांव की है। मृतक बच्चे की पहचान राजीव रंजन उम्र पांच पिता मनोज शर्मा थाना क्षेत्र के धावाटाड इलाके के रूप में पहचान हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल बच्चे की पहचान शिवशांत राणा के रूप में हुई है। इस घटना की जानकारी देते हुए मृतक बच्चे के पिता मनोज शर्मा ने दी।
बताया कि मेरे तीन बच्चे शौच के लिए गए थे तभी गांव के ही एक तालाब में पानी लेने के दौरान पैर फिसलने से दो बच्चे डूब गए हो हल्ला होने पर ग्रामीणों द्वारा तालाब से दोनों बच्चे को निकाला गया इसमें मेरे छोटे बेटे की मौत हो गई। वहीं बड़े बेटे को इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां बच्चे की स्थिति गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए उसे देवघर रेफर अस्पताल रेफर किया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि बहन पायल कुमारी उम्र 8 वर्ष ने दोनों बच्चे को डूबता देखा उसे बचाने के लिए पानी में कूदी थी पर पानी ज्यादा होने के कारण बच्चों को बचाने में असफल रही स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बच्चे ज्यादा पानी पी लेने के कारण हालत बिगड़ गया है इससे मनोज शर्मा का बेटा राजीव रंजन 5 वर्षीय की मौत हो गई इधर इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी है।