JAMUI : इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है जमुई से जहां 14 साल के एक मासूम की गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने चौकीदार के ऊपर मर्डर का आरोप लगाया है. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग की. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात जिले के झाझा थाना इलाके की है. जहां बेलाटांड गांव में बदमाशों ने एक बच्चे की हत्या कर दी. मृतक बच्चे की पहचान बेलाटांड गांव के रहने वाले संजय यादव के बेटे सुभाष कुमार (14 ) के रूप में की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक संजय यादव और झाझा थाना के चौकीदार सज्जन यादव के बीच कई सालों से विवाद चल रहा है. संजय ने बताया कि अहले सुबह उसका बेटा शौच के लिए घर से बाहर गया हुआ था. जहां पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि बच्चे की आवाज सुनकर जब वह पहुंचे तो चौकीदार सज्जन यादव के साथ प्रेम यादव और पुलन यादव समेत कई लोग थे. उन्होंने संजय के ऊपर भी जानलेवा हमला किया, लेकिन मौके से वह अपनी जान बचाकर भाग निकले.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. झाझा थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. आरोपियों की तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि घटना से आक्रोशित लोगों ने जमुई-झाझा मुख्य मार्ग को सोहजाना मोड़ के पास जाम किया था, लेकिन पुलिस ने जैसे-तैसे लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया.