ब्रेकिंग न्यूज़

महागठबंधन में भूचाल: VIP सुप्रीमो 'सहनी' और BJP अध्यक्ष की मुलाकात! आधी रात दोनों नेताओं की हुई मीटिंग... Bihar Teacher News: फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे कई शिक्षक बर्खास्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी के बड़े एक्शन के बाद मचा हड़कंप Bihar Crime News: शादी समारोह में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद भीषण गोलीबारी, देखते ही देखते मातम में तब्दील हुआ ख़ुशी का माहौल SVU Raid: CO के ठिकाने पर बड़ी रेड, SVU सुबह से कर रही छापेमारी, कुछ दिनों पहले हुए थे निलंबित Bihar News: चलो शराब पीकर शराबियों को पकड़ते हैं".. जाम छलकाते थाने का ड्राइवर वायरल, अब होगा बड़ा एक्शन Bihar politics: तेजस्वी के तीन विधायक वांटेड...पुलिस को है तलाश, BJP ने जारी किया पोस्टर Religion: हनुमान जी की पूजा में करें इन मंत्रों का जाप, चमक उठेगा सोया हुआ भाग्य BIHAR JOB UPDATE: पैरों में चिप लगाकर दौड़ेंगे होम गार्ड अभ्यर्थी, चेस्ट मापने के लिए लगेगा यह मशीन Patna University: पटना यूनिवर्सिटी में आपको भी लेना है एडमिशन तो नोट कर लें यह डेट, जारी किया कैलेंडर Bihar Election 2025 : एक घंटे तक तेजस्वी और राहुल -खड़गे में हुई बातचीत,आखिर क्यों नहीं बन रही सहमति; पढ़िए यह खबर

जमुई की पहली महिला DM अभिलाष शर्मा ने संभाला पदभार, बोलीं..जिले के अधूरे कामों को करेंगे पूरा

जमुई की पहली महिला DM अभिलाष शर्मा ने संभाला पदभार, बोलीं..जिले के अधूरे कामों को करेंगे पूरा

11-Sep-2024 09:44 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: अभिलाष शर्मा ने आज जमुई की पहली महिला DM का पदभार संभाला। पदभार संभालने के बाद अभिलाष शर्मा ने कहा कि जो भी अधूरे काम होंगे उसे पूरा करेंगे। जमुई समाहरणालय परिसद में बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2017 बैच के अधिकारी अभिलाष शर्मा ने बतौर डीएम अपना प्रदभार ग्रहण किया। 


वर्तमान डीएम राकेश कुमार ने नवनियुक्त डीएम अभिलाषा शर्मा को गुलदस्ता भेंट कर पदभार ग्रहण कराया और पूरा प्रभार सौंपा। जमुई जिला के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी महिला आईएएस अधिकारी को जिले के डीएम के रूप में पदस्थापित किया गया है। नए डीएम के पदभार संभालते ही उन्होंने वहां मौजूद पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। 


नई डीएम अभिलाष शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से धरातल पर उतरना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। जिले में पहली महिला डीएम पदस्थापित किए जाने के सवाल पर कहां की जिले की पहली महिला डीएम बनना एक अलग चुनौती और जिम्मेदारी का एहसास दिलाता है। 


एक महिला डीएम होने के नाते हमारा हर संभव प्रयास होगा कि महिलाओं के लिए महिला सशक्तिकरण, बच्चों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शी तरीके से धरातल पर उतराना और जिले वासियों की उम्मीद पर खड़ा उतरना। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर एक ऐसा सिस्टम बनाया जाए ताकि योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके। 


जिले में विकास कार्यों को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए कारगर प्रयास किया जाएगा। जिससे सभी जिलेवासियों के हित की रक्षा की जा सके। वही यह भी कहा कि वर्तमान डीएम राकेश कुमार के जिला में बेहतर कार्य किए होंगे। उनके कार्यकाल में जो अधूरे काम रह गये हैं उसे अब वो पूरा करेंगी।

वही अरवल जिला पदाधिकारी कुमार गौरव ने बुधवार को समाहरणालय परिसर में पदभार ग्रहण किया। वे अरवल जिले के 20वें जिला पदाधिकारी बने। इस मौके पर अपर समाहर्ता डॉ अनुपमा कुमारी द्वारा नए जिला पदाधिकारी अरवल को पौधा देकर स्वागत किया गया। निवर्तमान जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा नये जिला पदाधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। 


प्रभार ग्रहण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में विकास के लिए मैं दृढ़संकल्पित हूँ साथ ही जिले में जो भी विकास कार्य चल रहे है, वे सभी कार्य को सुचारू रूप से और आगे बढ़ाने का अथक प्रयास किया जाएगा। सरकार की योजना ससमय अनुपालन कराना,विधि व्यवस्था मेंटेन रखना,जिले में शांति व्यवस्था कायम रखना उनकी प्रथम प्राथमिकता रहेगी। 


वहीं नए जिला पदाधिकारी कुमार गौरव द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ परिचय एवं समीक्षा बैठक की गई। बैठक में सभी पदाधिकारियों द्वारा की जाने वाली कार्यालीय कार्य से संबंधित जानकारियाँ ली गई तथा सभी पदाधिकारियों से यथाशीघ्र अपने विभागीय कार्य की प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया। बैठक में अपर समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला बंदोवस्त पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।