1st Bihar Published by: Updated Tue, 04 Oct 2022 05:31:46 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI: बिहार के जमुई जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां अचानक अनियंत्रित होकर पुलिस की वैन 10 फीट गड्ढे में जा गिरी जिससे अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में पुलिकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया। राहत की बात यह रही कि सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं। दो पुलिसवाले गंभीर हैं जबकि अन्य को हल्की चोटे आई है। घटना बरहट थाना क्षेत्र के पेंघी गांव की है।
बताया जाता है कि पुलिस वैन का ड्राइवर काफी थका हुआ था। ड्राइविंग करते वक्त उसे झपकी आ गयी और वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरा। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद सभी पुलिस वालों को वैन से बाहर निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये। दो की हालत गंभीर है जबकि अन्य को हल्की चोटे आई है। वहीं इस हादसे में वैन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सदर अस्पताल में सभी को भर्ती किया गया।