Jamui Crime News: 'प्रशासन सतर्कता बरते नहीं तो शोले फिल्म देख ले, क्या हाल हुआ था ठाकुर का..' पंचायत भवन पर धमकी भरे पोस्टर से दहशत

Jamui Crime News: 'प्रशासन सतर्कता बरते नहीं तो शोले फिल्म देख ले, क्या हाल हुआ था ठाकुर का..' पंचायत भवन पर धमकी भरे पोस्टर से दहशत

JAMUI: जमुई में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं। बेखौफ बदमाशों ने गांव में धमकी भरा पोस्टर लगाकर पुलिस और ग्रामीणों को चेतावनी दी है। पोस्टर के जरीए गुड्डू सिंह हत्याकांड से जुड़े केस को वापस लेने को कहा गया है। केस वापस नहीं लेने पर हत्या की धमकी दी गई है।


दरअसल, बुधवार की सुबह सोनो प्रखंड के केवाली गांव में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। पंचायत भवन की दीवार पर सटे एक धमकी भरे पोस्टर से लोगों में हड़कंप मच गया। पोस्टर पर साफ साफ चेतावनी दी गई है कि गुड्डू सिंह हत्याकांड से जुड़े केस को वापस ले लो, नहीं तो मुझे और भी हत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। 


साथ ही घर पर कुर्की होने पर बहुत बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा, ऐसा भी इस पोस्टर में लिखा गया है। यही नहीं इसके अलावे जमुई पुलिस को भी चुनौती देते हुए लिखा गया है कि प्रशासन सतर्कता बरतें, नहीं तो शोले फिल्म देख लें क्या हाल हुआ था ठाकुर का। सुबह पोस्टर पढ़ने के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।


गुड्डू सिंह की हत्या मामले अभी तक मुख्य अभियुक्त फरार है और एक अभियुक्त ने माननीय न्यायालय के समक्ष आत्मसमपर्ण कर चुका है। सोनो थाना इंस्पेक्टर संतोष सिन्हा ने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस तफ्तीश कर रही है। साथ ही अज्ञात के विरुद्ध इस मामले में केस दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जाएगी। 


फिलहाल गुड्डू सिंह हत्याकांड मामले को इस पोस्टर कांड से जोड़ कर देखा जा रहा है। इस हत्याकांड में अभी तक जमुई पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिल सकी है। जिसके बाद इस पोस्टर कांड ने जमुई पुलिस की चिंताएं और बढ़ा दी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि जमुई पुलिस इस पोस्टर कांड का खुलासा कर पाती है या नहीं।