JAMUI : खबर जमुई से है, जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने बीएसएनएल के एसडीओ की गाड़ी पर हमला बोल दिया और उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि बांका बीएसएनएल के SDO शिशिर कुमार अपने सहयोगी के साथ पटना जा रहे थे। अचानक उनके मन में आया कि वे झाझा में रहनेवाले अपने सहयोगी मिल लें, फिर क्या था जैसे ही वे आगे बढ़े कटहराटांड के पास अचानक उसकी गाड़ी के आगे एक बच्चा दौड़कर आ गया।जिससे वह मामूली रूप से घायल हो गया।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने SDO की गाड़ी को रोकना चाहा जिसके बाद वे किसी प्रकार जान बचाकर वहां से भागे। जिससे गुस्साए लोग बाइक और अन्य वाहन से पीछा करने लगे। बाद में स्थानीय मुखिया और कुछ ग्रामीण ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और SDO और उसके सहयोगी का लोगों से बचाया।
घटना की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीओ और उनके सहयोगी को सुरक्षित थाने ले आई। बांका बीएसएनएल एसडीओ ने बताया कि बच्चा अचानक कहीं से उनकी गाड़ी के सामने आ गया जिससे उसे हल्की चोट लग गई थी। जिससे नाराज ग्रामीणों ने हमला बोल दिया।