जमुई और गिद्धौर में पंचायत चुनाव कल, एक दिन पहले भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, नक्सलियों के बड़े मंसूबे पर सुरक्षाबलों ने फेरा पानी

जमुई और गिद्धौर में पंचायत चुनाव कल, एक दिन पहले भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, नक्सलियों के बड़े मंसूबे पर सुरक्षाबलों ने फेरा पानी

JAMUI: इस वक्त की बड़ी खबर जमुई से आ रही है। जहां नक्सलियों द्वारा जंगल में छिपाकर रखे 30 KG विस्फोटक को सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिया है। एसएसबी और जमुई पुलिस की संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान यह सफलता मिली है। इस बात की पुष्टि भी हो गयी है।


 जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के कुंडघाट जंगल से विस्फोट मिला है। जो प्लास्टिक के दो जार में छिपाकर रखा गया था।  नक्सलियों ने इसे जंगल में छिपाकर रखा था। शायद उनकी मंशा बड़ी घटना को अंजाम देने की थी। लेकिन पुलिस और एसएसबी ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया। 


 नक्सलियों ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार करने का ऐलान कर रखा है। लेकिन पंचायत चुनाव के तीसरे चरण से पहले भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। गौरतलब है कि 8 अक्टूबर यानी कल शुक्रवार को जमुई और गिद्धौर में पंचायत चुनाव होने हैं। मतदान के बाद प्रत्याशियों का भाग्य EVM और मतदान पेटी में बंद हो जाएगा। तीसरे चरण के मतदान के परिणाम की घोषणा 10-11 अक्टूबर को की जाएगी।