जमुई : नहर में डूबने से दो बच्चों की मौत, घर में पसरा मातम

1st Bihar Published by: 7 Updated Sat, 07 Sep 2019 04:59:04 PM IST

जमुई : नहर में डूबने से दो बच्चों की मौत, घर में पसरा मातम

- फ़ोटो

JAMUI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जमुई जिले से जहां दो बच्चों की मौत हो गई है. नहर में नहाने के दौरान डूबने से बच्चों की मौत हुई है. मृतक बच्चों के घर में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पूरी घटना जिले के सदर थाना इलाके की है. जहां लोहरा गांव में दो बच्चों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चे एक साथ नहर में नहा रहे थे. तभी अचानक से दोनों काफी गहरे पानी में चले गए. जिससे डूबने के कारण उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक बच्चों के घर में मातम छा गया. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस बच्चों की शव की तलाश में जुटी हुई है. जमुई से गौतम की रिपोर्ट