पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का भतीजा गिरफ्तार, दाऊद इब्राहिम के गुर्गे से मिला था दुबई और मलेशिया में...अपने घर पर दी थी पनाह

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का भतीजा गिरफ्तार, दाऊद इब्राहिम के गुर्गे से मिला था दुबई और मलेशिया में...अपने घर पर दी थी पनाह

JAMSHEDPUR:  सीवान के आरेजडी के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उनके भतीजे मो. इनाम अली को पुलिस ने मानगो से गिरफ्तार किया था. इनाम अली पर आरोप है कि वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गे अब्दुल माजिद कुट्टी को अपने यहां पर पनाह दिया था. इनाम बारी नगर में रहता है

मलेशिया जाकर की थी मुलाकात

कुट्टी के फरारी के दौरान दुबई में था. 1999 में ही इनाम और कुट्टी पहली बार मिले थे. जिसके बाद वह लगातार संपर्क में रहा.  मो इनाम 2009 में कुट्टी के बुलाने पर मलेशिया गया था. वहां पर वह दाउद के गुर्गा कुट्टी से मुलाकात की थी. इसके बाद वह लगातार उसके संपर्क में रहा. जब कुट्टी जमशेदपुर आया तो वह मो इनाम इसको पनाह दिया. 

अपने पता पर बनाया था पासपोर्ट

मो इनाम पर यह भी आरोप है उसने दाउद के गुर्गे कुट्टी को अपने ही पता पर फर्जी तरीके से आधार और पासपोर्ट बनवाया. कुट्टी का जमशेदपुर का पता मानगो सहारा सिटी के डुप्लेक्स नंबर 197 दिया गया था. इसके अलावे सभी कागजात अपने पत्ते पर ही कुट्टी का बनाता रहा. 


दाऊद का गुर्गा जमशेदपुर से हुआ था गिरफ्तार

अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के करीबी अब्दुल माजिद कुट्टी को गुजरात के एटीएस ने 26 दिसंबर को जमशेदपुर के मानगो से गिरफ्तार किया था. वह 24 साल से फरार चल रहा था और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. वह केरल का रहने वाला है. वह 1996 से फरार चल रहा था. वह 24 साल पहले 106 पिस्टल, चार किलोग्राम आरडीएक्स मिलने के मामले में तलाश थी. लेकिन वह फरार चल रहा था. 


बड़ी घटना को अंजाम देने की कर रहा था तैयारी

एटीएस के अधिकारियों के अनुसार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके गिरोह की गुजरात और मुंबई में शांति भंग करने की योजना थी, इसको लेकर बड़ी मात्रा में हथियार और आरडीएक्स इकट्ठा किया था. इस गिरफ्तारी को एटीएस की टीम बड़ी कामयाबी मान रही है.