JAMSHEDPUR: 20 सालों से बंद केबल कंपनी के जनरल ऑफिस में आज भयानक आग लग गई. इसमें कई महत्वपूर्व कागजात थे. इस बंद बड़ी कंपनी को लेकर 9 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली थी. लेकिन इससे पहले ही आग लगने की घटना घटी है. यह ऑफिस जमशेदपुर के गोलमुरी के पास स्थिति है.
लोगों ने साजिश के तहत आग लगाने कह रहे बात
स्थानीय और इसके कर्मी रहे लोगों का कहना है कि इस ऑफिस में एक साजिश के तहत आग लगाई गई हैं. क्योंकि 9 जनवरी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली थी. इससे पहले ही आग लगाकर कई महत्वपूर्ण फाइलों को जला दिया गया है. आग को बुझाने के लिए दमकल की 9 गाड़ियों को लगाया गया है.
ऑफिस में बिजली भी नहीं
इस घटना के बाद सवाल उठने लगा है कि इस बंद बड़ी ऑफिस में कोई रहता नहीं है और नहीं बिजली का कनेक्शन है तो आखिर यह आग कैसे लगी है. यह जांच का विषय हैं. बता दें कि शहर के बीचो बीच स्थित 20 साल से वीरान पड़ी केबल कंपनी 177 एकड़ में फैली हुई थी. यह कंपनी झारखंड के सीएम रह चुके रघुवर दास के जमशेदपुर स्थिति घर से कुछ ही दूरी पर है. बताया जा रहा है कि यहां के वोटर कई बार रघुवर को विधायक बनाए की कंपनी खुलेगी तो उनका परिवार चलेगा. लेकिन यह आजतक नहीं खुला. बंद कंपनी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. कंपनी बंद होने से हजारों लोग बेरोजगार हैं.