अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़, सेना की तरफ से ऑपरेशन जारी

अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़, सेना की तरफ से ऑपरेशन जारी

JAMMU : जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अनंतनाग के पोशकीरेरी इलाके में आज सुबह से यह मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों को यह जानकारी मिली थी कि इस इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं लिहाजा पूरे इलाके की घेराबंदी कर ऑपरेशन की शुरुआत की गई। 


अनंतनाग से आ रही खबरों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने वहां आतंकियों को चारों तरफ से घेर रखा है और रुक रुककर फायरिंग हो रही है। खुफिया एजेंसियों के जरिए इनपुट मिला है कि इस इलाके में दो बड़े आतंकी छिपे हुए हैं। रक्षाबंधन है रविवार के तड़के ही इस इलाके की घेराबंदी कर दी और ऑपरेशन की शुरुआत कर दी है। 


इसके अलावे बारामुला जिले में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है इनके पास से भारी तादाद में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है इन तीनों की पहचान मुस्ताक अहमद मीर, मुशीर अहमद मीर और अतहर शमास के तौर पर हुई है. तीनों सोपोर के रहने वाले हैं. इस पूरी कार्रवाई को भारतीय सेना की 22 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की 179 बटालियन ने सोपोर पुलिस के साथ मिलकर अंजाम दिया है।