जम्मू-कश्मीर में कर्नल, मेजर और डीएसपी समेत 4 शहीद, दो आतंकवादी मारे गये, अनंतनाग में एनकाउंटर जारी

जम्मू-कश्मीर में कर्नल, मेजर और डीएसपी समेत 4 शहीद, दो आतंकवादी मारे गये, अनंतनाग में एनकाउंटर जारी

 DESK: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 3 अफसर और एक जवान शहीद हो गए हैं। अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में 3 अफसर शहीद हो गये हैं। जिसमें सेना के एक कर्नल, एक मेजर और पुलिस के एक DSP शामिल हैं। वही राजौरी में सेना के एक जवान शहीद हो गये हैं। आर्मी के डॉग केंट की भी मौत हो गयी है। वही सेना के जवानों ने राजौरी में दो आतंकवादियों को मार गिराया है।


बुधवार को अनंतनाग में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की थी जिसके जवाब में सेना के जवानों ने भी गोलियां दागी। इस मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट शहीद हो गए हैं। बताया जाता है कि गंभीर रूप से घायल होने के बाद तीनों अफसरों को एयर लिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां इलाज के दौरान सभी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 


कर्नल और मेजर सेना की 19 आरआर से जुड़े थे। वही बीते मंगलवार को राजौरी में मुठभेड़ के दौरान सेना के एक जवान शहीद हो गये। वही सेना के जवानों ने दो आतंकी को मार गिराया। राजौरी में सर्च ऑपरेशन के दौरान आर्मी के डॉग केंट की भी मौत हो गयी। अपने हैंडलर की जान बचाने के लिए केंट ने खुद की जिन्दगी दाव पर लगा दी थी। राजौरी में एनकाउंटर खत्म होने के बाद आज अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गयी। जिसमें कर्नल, मेजर और डीएसपी शहीद हो गये।  


जनरल वीके सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए मेजर आशीष ढोंचक व पुलिस अधिकारी, डीएसपी हुमायूं भट्ट के शहीद होने की ह्रदय विदारक खबर प्राप्त होने से देश में शोक की लहर दौड़ गयी है। इस दुखद खबर से विचलित हूँ। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं तथा अनंतनाग के हमारे नायकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ