जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

1st Bihar Published by: Updated Tue, 07 Jan 2020 12:08:05 PM IST

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

- फ़ोटो

DESK : जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुरा में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकियों को मार गिराया है.  

कई घंटे तक चले इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. इसी दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकियों को मार गिराया.  

खबर के मुताबिक बताया जाता है कि सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के होने की खबर मिली. इसके बाद अवंतीपुरा के चूरस्वू गांव में सुरक्षबलों ने घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबल पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आतंकवादी शाहिद को मार गिराया. शाहिद अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके का रहने वाला था. सुरक्षा बलों ने उसे आत्मसमर्पण करने को कहा पर उसने गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद जारी मुठभेड़ में वह मार गिराया गया.