वज्रपात से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 5 लोग झुलसे

वज्रपात से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 5 लोग झुलसे

JAMTARA: वज्रपात से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. सभी मृतक एक ही परिवार के थे. 5 लोग झुलस गए हैं. सभी झुलसे लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना जामताड़ा जिले के फतेहपुर झिलुवा खैरबनी गांव की घटना है. 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह लोग घर में सोए हुए थे. इस दौरान ही आकाशीय बिजली घर पर गिर गया. जिससे यह घटना हुई. मरने वालों में सनातन टुडू, लखी टुडू और अंजली टुडू शामिल है. घर के कुछ सदस्य बाहर निकले हुए थे. जिससे वह बच गए. वही, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. इस गाांव में अभी तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचे हैं. वही, गरीब परिवार प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहा है. क्योंकि जो घर का मुखिया थे उनकी इस घटना में मौत हो गई है. 

मौसम विभाग ने जारी किया है अलर्ट

झारखंड के कई जिलों में कई दिनों से रूक-रूककर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया है. विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की वजह से झारखंड के मौसम में परिवर्तन हुआ है. जिसके कारण कई जिलों में कही पर हल्की और कही पर तेज बारिश हो रही है. ठंड भी बढ़ गया है.