JAMTADA: कोरोना संक्रमण के बीच के सड़क किनारे 500 रुपए का दो नोट गिरा हुआ था, लेकिन कोरोना के डर से किसी ने नहीं उठाया. यही नहीं इसको लेकर हड़कंप मच गया. यह मामला पबिया थाना क्षेत्र के फूलजोड़ी गांव का है.
सड़क पर नोट गिरता था को पहले लोग प्रेम से रख लेते थे, लेकिन आज हालात बदल गए है. जब नोट गिरा तो किसी ने नहीं उठाया. इसकी सूचना मुखिया को दी. फिर मुखिया ने पुलिस को बुलाया. जिस जगह पर नोट गिरा था वह पर जवान पहुंचे.
हिम्मत करके उठाए तीन जवान
जिस जगह पर पैसा गिरा था वहां तो जवान पहुंच गए, लेकिन उसको उठाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे. तीन जवानों ने एक छड़ी के माध्यम से नोट को उठाया और उसको थाने लेकर आए. बता दें कि लोगों में भ्रम फैला है कि नोट में थूक लगाकर कोरोना फैलाने के लिए कुछ संदिग्ध लोग फेंक रहे है. जिसके कारण लोगों में डर का माहौल है. गिरे हुए पैसे को कोई उठा नहीं रहा है. इस तरह का ही मामला इंदौर में आज आया है. वहां एक जवान दवा खरीदने जा रहा था, लेकिन उसका पैसा गिर गया, लेकिन किसी ने नहीं उठाया बाद में खोजते हुए जवान पहुंचा और वह पैसा उठाया तो लोगों ने राहत की सांस ली.