ब्रेकिंग न्यूज़

अररिया: दो साइबर ठग गिरफ्तार, सीएसपी खातों के जरिए ठगी का खुलासा KATIHAR: रेलवे फाटक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आया बुजुर्ग, मौके पर ही दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 24 लाख की विदेशी इलायची जब्त, राजधानी एक्सप्रेस से भेजा जा रहा था दिल्ली शिवहर पुलिस की कार्रवाई, हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार बेतिया में बड़ी कार्रवाई: सात साइबर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, 3 लाख कैश भी बरामद Bihar News: भागलपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पथराव, कोच C-4 की खिड़कियां टूटीं Bihar News: भागलपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पथराव, कोच C-4 की खिड़कियां टूटीं फुहा फुटबॉल महासंग्राम: दूसरे दिन एकौना ने पिरोटा को हराकर दर्ज की शानदार जीत फुहा फुटबॉल महासंग्राम: दूसरे दिन एकौना ने पिरोटा को हराकर दर्ज की शानदार जीत बिहार में 146 नए e-PACS घोषित, अब राज्य में कुल 1992 पैक्स डिजिटल प्रणाली से जुड़े

पहले चोरी करवाई, फिर जेल से जमानत पर बाहर निकलवाकर कराने लगा देह व्यापार

1st Bihar Published by: Updated Fri, 28 Aug 2020 08:33:26 AM IST

पहले चोरी करवाई, फिर जेल से जमानत पर बाहर निकलवाकर कराने लगा देह व्यापार

- फ़ोटो

DESK : नौकरी दिलाने के नाम पर महिला को पहले झांसे में लेकर बिाहर के पूर्णिया से दिल्ली ले गया. जहां उसने एक कोठी में काम करने के लिए भेजा और फिर चोरी की प्लानिंग बना ली. प्लेसमेंट एजेंसी संचालकों ने महिला से चोरी कराई और फिर उसे जेल भेज  दिया गया. एक साल से अधिक महिला जेल में रही, उसके बाद उसे फरवरी 2020 में जमानत पर जेल से बाहर निकाल कर देह व्यापार में धकेल दिया. देह व्यापार करने से मना करने पर आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी. एक दिन मौका देखकर महिला उनके चंगुल से भाग निकली और पुलिस को 100 नंबप पर कॉल कर इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

35 साल की पीड़िता ने बताया कि वह बिहार के पूर्णिया की रहने वाली है. उसकी शादी 2002 में हुई थी और उसके दो बच्चे हैं. लेकिन शादी के  17 साल बाद उसके पति ने उसे छोड़ दिया. दो बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी उस पर थी. पीड़िता की मुलाकात 2017 में संजय शाह से हुई जो गांव की लड़कियों को दिल्ली में नौकरी के लिए ले जाता था. संजय ने पीड़िता को भी नौकरी दिलाने की बात कही जिसके बाद वे भी उसके साथ दिल्ली आ गई.

पीड़िता ने बताया कि संंजय ने उसे विजय विहार के एक कोठी में उसे काम करने के लिए भेजा, जहां उसने संजय के कहने पर चोरी की और पकड़ी गई. उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. फिर लंबे समय तक जेल में रही और फरवरी 2020 में संजय ने उसे जमानत पर बाहर निकाला.  इसके बाद संजय शाह ने उसे किशन राय नाम के शख्स के पास छोड़ दिया. किशन ने पीड़िता के साथ रेप किया और फिर उस से जबर्दस्ती देह व्यापार कराने लगा. इस काम में किशन का दोस्त आरिफ भी साथ था. लॉकडाउन के दौरान उसे दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न इलाकों में देह व्यापार के लिए भेजा गया. जमानत पर बाहर थी, इसलिए घर भी नहीं आ सकती थी.  21 अगस्त को देह व्यापार करने से मना कर दिया तो आरोपियों ने उसकी पिटाई की. फेर वह मौका देखकर वहां से भाग निकली औऱ पुलिस के पास पहुंची.