जालिम मुखिया की 'कोरोना साजिश' को नाकाम करेगी तीसरी आंख, DM के निर्देश पर भारत-नेपाल बार्डर पर लग रहा CCTV

जालिम मुखिया की 'कोरोना साजिश' को नाकाम करेगी तीसरी आंख, DM के निर्देश पर भारत-नेपाल बार्डर पर लग रहा CCTV

MOTIHARI : मोतिहारी जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। कोरोना संदिग्धों की नेपाल के रास्ते प्रवेश की खबर के बाद जिला प्रशासन ने बार्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है। सभी स्थानों पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है। वहीं जिला प्रशासन और बार्डर इलाके को सीसीटीवी से लैस कर रहा है। डीएम शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश के बाद  सभी जगहों पर सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। अब नेपाल में बैठे कोरोना पर भारत के खिलाफ साजिश रच रहे जालिम मुखिया की खैर नहीं । तीसरी आंख की नजर से वो बच नहीं पाएगा।


डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने जिले के सिकरहना और रक्सौल अनुमंडल में कुण्डवाचैनपुर,झरोखर और जितना थाना क्षेत्र के सीमाई इलाकों के 14 सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया है। वहीं बार्डर पर एसएसबी घुसपैठ के तमाम कोशिशों को नाकाम करने में जुटी है। एसएसबी ने ही सुरक्षा के मद्देनजर डीएम से बार्डर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की थी। जिसके बाद 14 जगहों पर सीसीटीवी लगाने का काम शुरू हो गया है।


बता दें कि सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) की खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक पड़ोसी देश नेपाल में बैठा अपराधी जालिम मुखिया बिहार में कोरोना फैलाने की साजिश रच रहा है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों को वह भारत में चोरी-छुपे प्रवेश कराने की फिराक में है। एसएसबी ने बेतिया प्रशासन को इसकी जानकारी देते हुए अलर्ट किया था। इस खुलासे के बाद बिहार सरकार भी हरकत में आयी और भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। जालिम मुखिया नेपाल के परसा जिले के सेरवा थानाक्षेत्र स्थित जगरनाथ पुर गांव का रहनेवाला है। हथियार और नकली भारतीय नोटों की तस्करी में वह शामिल रहा है। इन मामलों में उसके खिलाफ चार्जशीट भी हो चुका है।