जल्द ही जब्त होगी कुख्यात अपराधियों की संपत्ति, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश

जल्द ही जब्त होगी कुख्यात अपराधियों की संपत्ति, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश

PATNA : सूबे में बढ़ते क्राइंम को कंट्रोल करने के लिए पुलिस मुख्यालय ने अब कुख्यात अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की व्यापक पहल शुरू कर दी है. 

पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों से 15 नवंबर तक 10-10 अपराधियों की पहचान कर उनकी अवैध संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजें. इसके बाद ईओयू के माध्यम से पीएमएलए के तहत इनकी संपत्ति जब्त की जाएगी. 


यह आदेश इओयू के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने सभी जिलों के एसपी को दिया है. गुरुवार को उनकी अध्यक्षता में सभी जिलों के एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई. जिसमें यह निर्देंश दिया गया कि लूट- डकैती सहित अन्य अपराधों में शामिल अपराधियों की  संपत्ति जब्त करने के लिए खासतौर से पहल की  जाए