जल्द होगी 80 बालू घाटों की बंदोबस्ती, सारी प्रक्रिया होगी ऑनलाइन

जल्द होगी 80 बालू घाटों की बंदोबस्ती, सारी प्रक्रिया होगी ऑनलाइन

PATNA : लॉकडाउन के कारण बालू घाटों की रुकी बंदोबस्ती जल्द ही शुरू होगी .पटना, भोजपुर समेत अन्य जिलों में घाटों की बंदोबस्ती मई में ही पूरी करने की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है.

 सबसे खास बात यह है कि बंदोबस्ती की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जाएगी. भोजपुर और पटना जिले के सोन नदी के किनारे लाल बालू निकालने के लिए 40 घाटों की बंदोबस्ती होगी, तो  वहीं पटना में गंगा नदी से सफेद बालू खनन के लिए भी बंदोबस्ती की जाएगी.


नीलामी ऑनलाइन होगी, इसके लिए 18 मई को अग्रधन जमा करने होंगे,  22 मई को ई-नीलामी होगी. बता दें कि इसके पहले 17 अप्रैल को नीलामी होनी थी लेकिन लॉकडाउन के कारण यह टाल दी गई थी. जिस वजह से 80 घाटों की नीलामी अटक गई थी. सारी बंदोबस्ती 5 साल के लिए होने हैं. जिन घाटों की बंदोबस्ती नहीं हुई थी वहां खनन भी नहीं हो रहा है. कई जगह पुराने बंदोबस्तीधारियों को ही नए बंदोबस्ती होने तक खनन की अनुमति दी गई है ताकि राज्य में बालू की कमी नहीं हो.