PATNA : जल्द ही राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्राध्यापक के पद पर बहाली होगी. नियुक्ति की प्रक्रिया मार्च से शुरु हो जाएगी.
खबर के मुताबिक सहायक प्राध्यापक के चार हजार पद अब तक चिन्हित किए गए हैं. पहले चरण में तीन हजार पदों पर बहाली के लिए विभाग जनवरी में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग को पत्र जारी कर देगा.
विभाग से खाली सीट की जानकारी मिलने के बाद आवेदन और बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आयोग का पोर्टल जनवरी के अंत तक तैयार हो जाएगा. आवेदन सहित पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन संचालित की जाएगी.
शिक्षा विभाग के अनुसार विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में शिक्षकेतर कर्मियों के खाली पदों की लिस्ट बनाई जा रही है. इनकी नियुक्ति भी बिहार राज्य विश्वविद्यालयों सेवा आयोग से कराने के लिए कैबिनेट से मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.