1st Bihar Published by: Updated Sun, 24 Jul 2022 08:51:24 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल यानी शनिवार को जल-जीवन-हरियाली अभियान की समीक्षा बैठक की। इस समीक्षा में इस अभियान के तहत किए जा रहे काम की प्रगति का आकलन करने और उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। जल-जीवन-हरियाली अभियान की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद सहित तमाम नेता मौजूद रहें।
इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस अभियान के प्रति जागरूक करने के लिए अलग-अलग माध्यमों और सोशल मीडिया के जरिए प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया। साथ ही सीएम ने अभियान के तहत किए जा रहे काम की प्रगति का आकलन किया और उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही। समीक्षा के दौरान सीएम नीतीश ने निर्देश देते हुए कहा कि सार्वजनिक आहर, पईन, तालाब, पोखर, कुओं और चापाकलों को ज्यादा से ज्यादा चिन्हित कर उसे अतिक्रमण मुक्त कराएं।
आपको बता दें, भविष्य में बिहार पर प्राकृतिक आपदा के खतरे को कम करने को लेकर सीएम नीतीश कुमार हर संभव कोशिश कर रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने जल-जीवन-हरियाली की भी शुरुआत की थी। अब आज इसी अभियान को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को समीक्षा की, जिसमें कई अधिकारी मौजूद रहें।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 26.10.2019 में जल जीवन हरियाली योजना की शुरू कराई थी। इस योजना का लक्ष्य राज्य में पेड़ो को लगाने के लिए, छोटे तालाब और कुंओ का बनाने का काम करना है। इस अभियान को लेकर सीएम नीतीश पहली भी कई जिलों में समीक्षा कर चुके हैं।