जल जमाव से परेशान लोगों ने डिप्टी सीएम के घर को घेरा, कहा- बदल गए हैं सुशील मोदी, पड़ोसियों से नहीं रखते हैं मतलब

1st Bihar Published by: Updated Sun, 13 Oct 2019 02:44:24 PM IST

जल जमाव से परेशान लोगों ने डिप्टी सीएम के घर को घेरा, कहा- बदल गए हैं सुशील मोदी, पड़ोसियों से नहीं रखते हैं मतलब

- फ़ोटो

PATNA: जल जमाव से परेशान लोगों ने बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के घर का घेराव किया हैं. मोदी के राजेंद्र नगर स्थिति घर पर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान लोगों ने मोदी के बारे में कहा कि वह बदल गए हैं अब तो उनको पड़ोसियों से भी मतलब नहीं है.

नाराज लोगों ने कहा कि आपदा की घड़ी में सुशील मोदी ने अपना बंगला खाली कर दिया और घर छोड़कर निकल गए. उन्होंने आम लोगों के बारे में कुछ नहीं सोचा. ऐसी स्थिति में भी वे परेशान लोगों से मिलने नहीं पहुंचे. आम लोगों को हुए नुकसान की भरपाई कौन करेगा.

इस दौरान पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की,लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं थे. स्थिति को देखते हुए मोदी के घर पर जवानों को तैनात किया गया है. बता दें कि जल जमाव के कारण राजेंद्र नगर में 10 दिनों से अधिक लोग अपने घरों में कैद थे.