1st Bihar Published by: Updated Fri, 11 Mar 2022 11:58:57 AM IST
- फ़ोटो
RANCHI : चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद (Lalu prasad) की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. उनकी याचिका को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. आज कोर्ट में लालू प्रसाद के वकील ने सुनवाई केे दौरान सभी कागजात पेश किए जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. अब इस मामले में अगली सुनवाई एक अप्रैल को होगी.
चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की तबियत काफी खराब चल रही है. बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की किडनी पहले 80 प्रतिशत खराब थी जो अब और अधिक डैमेज हो गयी है. ताजा जांच रिपोर्ट के अनुसार क्रिटनीन बढ़कर 4.1 हो गया है.
जबकि EGFI 18 से घटकर 15.3 हो गया है. ऐसे में उनकी तबीयत सुधरने के बजाय और खराब होती दिख रही है. किडनी में कोई सुधार नहीं होने से रिम्स के डॉक्टरों की चिंता भी बढ़ गयी है. ताजा जांच रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि डाक्टर किडनी बचाने में नाकाम दिख रहे हैं.