जेल में बंद सपा विधायक की कम नहीं हो रहीं मुश्किलें, अब घर पहुंची ED की टीम; सभी के मोबाइल जब्‍त

जेल में बंद सपा विधायक की कम नहीं हो रहीं मुश्किलें, अब घर पहुंची ED की टीम; सभी के मोबाइल जब्‍त

DESK : सपा व‍िधायक इरफान सोलंकी और उनके र‍िश्‍तेदारों के घर ईडी ने छापा मारा है। गुरुवार की सुबह-सुबह छह वाहनों से ईडी के अधि‍कारि‍यों ने पहुंचकर जांच शुरू की। सभी लोगों के मोबाइल जब्त कर ल‍िए गए हैं। इरफान सोलंकी इस समय महाराजगंज जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ 14 मार्च को आगजनी और आचार संहिता उल्लंघन के मुकदमे में फैसला आना है।


जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के विधायक विधायक इरफान सोलंकी,उनके भाई और रिश्तेदारों के घर Ed की छापेमारी सुबह पांच बजे से चल रही है।  सभी के मोबाइल जब्‍त कर लिए गए हैं और जांच जारी है। सुबह-सुबह छह वाहनों से ईडी के अधिकारियों ने पहुंचकर जांच शुरू की है। इरफान के घर की बालकनी पर महिला अर्द्धसैनिक बल तैनात क‍िया गया है। सभी लोगों के मोबाइल जब्त कर ल‍िए गए हैं। अर्द्धसैनिक बल ने मकान को घेर लिया है। किसी को भी बाहर या अंदर जाने की इजाजत नहीं है। जांच चल रही है।


सपा विधायक इरफान सोलंकी समेत तीन लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मुकदमे का भी रमजान माह में फैसला होगा। अभियोजन के उच्च न्यायालय में निगरानी अर्जी दाखिल करने के कारण निर्णय नहीं हो सका। न्यायालय ने सुनवाई की तारीख 14 मार्च नियत की है। उसी दिन इरफान के खिलाफ आगजनी के मुकदमे का फैसला हो सकता है।