Patna News: पाकिस्तान से धमकी मिलने के बाद बिहार में हाई अलर्ट, पटना जंक्शन पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान Patna News: पाकिस्तान से धमकी मिलने के बाद बिहार में हाई अलर्ट, पटना जंक्शन पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान जमुई में 130 लीटर देसी शराब के साथ पकड़ा गया 6 तस्कर, चोर समझकर ग्रामीणों ने दबोचा किया पुलिस के हवाले BIHAR NEWS : जमुई में तालाब में डूबने से युवक की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ Bihar News: बिहार में लड़की का हाईवोल्टेज ड्रामा, बॉयफ्रेंड से शादी के लिए बिजली के टावर पर चढ़ी; जानिए.. फिर क्या हुआ? Bihar News: बिहार में लड़की का हाईवोल्टेज ड्रामा, बॉयफ्रेंड से शादी के लिए बिजली के टावर पर चढ़ी; जानिए.. फिर क्या हुआ? मोतिहारी में युवकों ने पकड़ा 15 फीट लंबा अजगर, देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़ बिहार में बाघ का कहर: 65 साल की बुजुर्ग महिला को जिंदा चबा गया बाघ, परिजनों को मिला सिर्फ पैर का हिस्सा BIHAR ELECTION : लालू यादव की चादरपोशी से गरमाई बिहार की सियासत, जदयू-भाजपा ने लगाया यह आरोप Bihar Election 2025: NDA में सीट शेयरिंग से पहले उम्मीदवारों का एलान, JDU के बाद अब BJP ने भी इस सीट से कैंडिडेट की घोषणा की
1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Wed, 24 Jul 2024 09:22:15 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA: सहरसा मंडल कारा में बंद कैदी ने अनुशासनहीनता की सीमा को पार कर लिया है। मंडल कारा में अचानक पगली घंटी बजाई गई। जिसके बाद कई दर्जन सुरक्षा गार्ड लाठी-डंडे के साथ मंडल कारा के भीतर पहुंचे। फिर कक्षपाल को घेरकर पीट रहे दर्जनों बंदी के ऊपर कार्रवाई की गई। जिसके बाद कक्षपाल संजीत कुमार की जान बच पाई। कक्षपाल पर बंदी द्वारा किए गए हमले का कारण उनके द्वारा मधेपुरा जिले के बंदी डिंपल यादव से मोबाईल को जब्त करना बताया जा रहा है।
जिसे लेकर बंदी कक्षपाल पर आक्रोशित थे। जिसके बाद उसने कक्षपाल पर हमला कर दिया। मंडल कारा उपाधीक्षक मिथिलेश कुमार शर्मा ने सदर थाना में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि बीते 21 जुलाई को मंडल कारा में बंद मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ गांव निवासी सुशांत यादव के अपराधी पुत्र डिंपल यादव उर्फ विंपल यादव के पास से एक मोबाईल को कक्षपाल संजीत कुमार द्वारा जब्त किया गया था। चुकी मंडल कारा में मोबाईल का प्रयोग एवं रखना वर्जित है, जो एक अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे में उनसे मोबाईल जब्त किए जाने के बाद सदर थाना में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। जिससे दबंग बंदीगण एकजुट होकर कक्षपाल पर हमला किया है।
उन्होंने बताया कि जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुरा, गांव वार्ड नंबर 6 निवासी लक्ष्मण यादव के पुत्र प्रेम राज उर्फ संटी, मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ गांव, वार्ड नंबर -12 निवासी अशोक कुमार के पुत्र अनुज कुमार, जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेंगहा, वार्ड नंबर - निवासी सिकंदर शाह के पुत्र प्रमोद कुमार, सौर बाजार थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी उपेंद्र यादव के पुत्र रत्नेश कुमार, बनगांव थाना क्षेत्र के बलहा गांव निवासी कैलाश यादव के पुत्र सुमन कुमार, मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ गांव निवासी सुशांत यादव के पुत्र डिंपल यादव उर्फ विंपल यादव, जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव, वार्ड नंबर - 5 निवासी राम बहादुर यादव के पुत्र संतोष यादव, जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल गांव, वार्ड नंबर - 5 निवासी दिनेश झा के पुत्र गगन झा, जिले के सदर थाना क्षेत्र के बेंगहा, वार्ड नंबर - 10 निवासी सुचिंद्र शाह के पुत्र अजीत शाह, मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दिघरा गांव वार्ड नंबर - 16 निवासी श्याम सुंदर यादव के पुत्र सिंटू कुमार और जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर, वार्ड नंबर - 23 निवासी अरविंद यादव के पुत्र शिवा कुमार द्वारा कक्षपाल के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है।
आगे उन्होंने बताया कि उक्त सभी बंदी एकजुट होकर पहले कक्षपाल संजीत कुमार को घेरकर पीटना शुरू किया। बुरी तरह घायल किए जाने की स्थिति की जानकारी मिलने पर पगली घंटी बजाई गई। जिसके बाद संजीत कुमार की प्राण रक्षा की गई है। कर्तव्य पर तैनात कक्षपाल संजीत कुमार को कर्तव्य पालन करने के कारण सामूहिक रूप से गुट बनाकर जानलेवा मारपीट करना और गंभीर रूप से घायल कर देना अत्यंत ही चिंतनीय और गंभीर घटना है। ऐसे में उनके ऊपर मामला दर्जकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। वहीं इस बाबत सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मंडल कारा उपाधीक्षक के लिखित शिकायत पर सदर थाना में मामला दर्जकर ली गई है। जांच की जा रही है, कार्रवाई की जाएगी।