जहरीली शराब से मौत पर कांग्रेस का बड़ा बयान, कहा.. सीएम पर हत्या का केस दर्ज हो, शराब की दुकान खोली जाए

जहरीली शराब से मौत पर कांग्रेस का बड़ा बयान, कहा.. सीएम पर हत्या का केस दर्ज हो, शराब की दुकान खोली जाए

PATNA : पहले गोपालगंज और अब सारण में संदिग्ध शराब पीने से मौत मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. बात सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंच गई है. कांग्रेस की विधायक प्रतिमा कुमारी का शराबबंदी कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हत्या का केस दर्ज होन चाहिए. फर्स्ट बिहार से बात करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.


प्रतिमा कुमारी ने कहा कि पुनः संशोधन करके शराब की दुकान खुलवानी चाहिए. अगर शराब नहीं खुलता है तो कांग्रेस आंदोलन करेगी. सरकार जनता की सुविधा के लिए होता है ना कि उनको परेशान करने के लिए. मुख्यमंत्री चाहते हैं कि जनता भाड़ में जाए. प्रतिमा कुमार ने कहा कि पियक्कड़ों को नहीं रोका जा सकता है. शराबबंदी से बिहार में कोई फर्क नहीं पड़ता है. 


लोग जहरीली शराब पीकर मर रहे हैं इससे अच्छा शराब की दुकान खुलवा दी जाये. अगर शराब की दुकान नहीं खुली तो हम आंदोलन करेंगे. कांग्रेस नेत्री ने कहा कि जेल में जगह नहीं है. शराब के केस भरे पड़े हैं. जहरीली शराब पीने से इतनी मौतें हो रही है तो इसके जिम्मेदार नीतीश कुमार ही हैं. उन पर हत्या का केस दर्ज होना चाहिए.