PATNA: दीपावली के मौके पर बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब से लाशों का अंबार लगने के बाद घबरायी बीजेपी ने नीतीश कुमार से कहा है कि वह शराबबंदी कानून की समीक्षा करें. बीजेपी ने कहा है कि अवैध शराब की भयावह स्थिति है. शराब कानून का तत्काल रिव्यू यानि समीक्षा करना बेहद जरूरी हो गया है. बीजेपी ने कहा है कि बिहार में कई जगहों पर पुलिस अवैध शराब के कारोबार में शामिल हो चुकी है.
बीजेपी ने कहा-बिहार में शराबबंदी फेल
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून फेल हो चुका है और इसका प्रमुख कारण पुलिस है. सूबे के कई स्थानों पर पुलिस अवैध शराब के कारोबार का हिस्सा बन चुकी है. बिहार में खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है. अगर कहीं पुलिस सख्ती कर रही है तो वहां चोरी-छिपे शराब का कारोबार हो रहा है.
बीजेपी अध्यक्ष बोले-मेरे क्षेत्र में स्थिति भयावह
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र पश्चिमी चंपारण में अवैध शराब की स्थिति भयावह हो चुकी है. पुलिस के सहयोग से चंपारण में अवैध शराब की बिक्री हो रही है. संजय जायसवाल ने कहा कि जहां प्रशासन औऱ पुलिस के सहयोग से शराब बिक रही है वहां जहरीली शराब से मौत का कोई मामला सामने नहीं आ रहा है. जहां पुलिस शराब बनाने और बेचने में रोक रही है वहां जहरीली शराब कांड सामने आ रहा है.
तत्काल शराब कानून की समीक्षा हो
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून को लागू हुए पांच साल हो गये. हालांकि मुख्यमंत्री ने बिहार के हित के लिए शराबबंदी कानून लागू किया था. लेकिन अब इस कानून की फिर से समीक्षा करने की जरूरत है. इस कानून के लागू होने के बाद क्या फायदा हुआ और क्या नुकसान हुआ इसे देखने की जरूरत है.