PATNA : राजधानी पटना समेत बिहार के कई शहरों में लगातार जहरीली हवा का स्तर बढ़ रहा है. देश के अंदर जहरीली हवा की रैंकिंग में पटना तीसरे नंबर पर जा पहुंचा है.
हालांकि सबसे बड़ी चिंता इस बात को लेकर है कि मुजफ्फरपुर जहरीली हवा की रैंकिंग में टॉप पर है. मुजफ्फरपुर का एक्यूआई लेवल 287 है जबकि दूसरे नंबर पर मानेसर और तीसरे नंबर पर 251 के साथ पटना है. दिल्ली का एक्यूआई लेवल 212 दर्ज किया गया है.
दीपावली के बाद सही पटना में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है. पटना देश के कुल 116 शहरों में तीसरे स्थान पर है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल के मुताबिक के अगर किसी भी शहर का एक्यूआई लेवल 201 से अधिक है तो वहां की हवा खराब है. खराब हवा का असर वहां रहने वाले लोगों की सेहत पर पड़ता है.