LATEHAR: झारखंड के लातेहार में जहरीली गैस से दम घुटकर एक ही परिवार के 3 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कुएं में पानी का पंप लगाने के दौरान यह हादसा हुआ। जिसमें पिता,पुत्र और भतीजे की मौत हो गई। घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालू पाल्हि टोला की है जहां इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुएं में फैली जहरीली गैस की चपेट में आने से एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में 45 वर्षीय सिमोन टोप्पो, 15 साल के बेटे आशीष टोप्पो और 26 साल के भतीजे अनूप टोप्पो शामिल है। बताया जाता है कि तीनों खेत में सिंचाई कर रहे थे तभी पंप को 20 फीट गहरे कुएं के अंदर से निकालने की कोशिश की जा रही थी। क्योंकि कुएं में सिर्फ 5 फीट ही पानी थी। सिंचाई के दौरान जब कुएं का पानी खत्म हो गया तब पंप को बाहर निकालने के लिए आशीष टोप्पो कुएं में उतरा। एक-दूसरे को बचाने के दौरान तीनों की जान चली गई। कुएं से पंप को बाहर निकालने के दौरान पहले बेटा कुएं में गिर गया जिसे निकालने के लिए पिता कुएं में गए तो वहीं गिर गए तभी दोनों को बाहर निकालने के लिए भतीजा कुएं में उतरा तो वो भी जहरीली गैस की चपेट में आ गया। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने तीनों को कुएं से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए लेकिन चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।