1st Bihar Published by: Ajit Kumar Updated Sun, 09 Feb 2020 08:48:22 AM IST
- फ़ोटो
JAHANABAD: नौकरी के नाम पर 40 युवकों से करोड़ों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. जब सभी युवक नौकरी ज्वाइन करने गए तो उनको पता चला है कि नौकरी देने के नाम पर उनके साथ ठगी की गई है. इसको लेकर जहानाबाद के नगर थाना में शिकायत दर्ज हुआ है.
इसको भी पढ़ें: शिकायत लेकर थाना पहुंची महिला के साथ थानेदार ने रेप की कोशिश, विरोध करने पर बच्चे समेत हत्या की दी धमकी
बताया जा रहा है कि सैनिक इंजीनियरिंग सेवा में नौकरी दिलाने के नाम पर एक बड़े जालसाज गिरोह के द्वारा यह ठगी की गई है. यह ठगी का आरोप अरवल जिले चौरम थाना इलाके के ताजन बीघा का संजीव उर्फ पप्पू पर लगा है. आरोपी ने करीब 40 लड़कों से करोड़ों रुपए की ठगी की है.
ज्वाइनिंग करने गए तो हुआ खुलासा
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर लड़के मुजफ्फरपुर और रांची ज्वाइनिंग करने गए तो वहां के अधिकारियों ने बताया कि यह तो फर्जी लेटर है. जिसके बाद युवकों के होश उड़ गए. इस संबंध में जहानाबाद में कोचिंग का संचालन कर रहे लक्ष्मण कुमार ने बिहार के डीजीपी को आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी दी है. वही, जहानाबाद एसपी ने केस दर्ज कर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है.