JAC 10th, 12th Result 2022 जल्द होगा जारी, जाने इससे जुड़े लेटेस्ट अपडेट

JAC 10th, 12th Result 2022 जल्द होगा जारी, जाने इससे जुड़े लेटेस्ट अपडेट

JHARKHAND: अगले सप्ताह मैट्रिक और इंटर रिजल्ट की घोषणा झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी की जैक कर सकता है. बता दे कि वैसे छात्र जो की  10वीं 12वीं परीक्षा परिणाम  जारी होने का इंतजार कर रहे, वे अपना परिणाम jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. ऐसा बताया जा रहा है कि 10वीं 12वीं कक्षाओं की कॉपियां का मूल्यांकन झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने पूरा कर लिया है और अब रिजल्ट का फाइनल टच दिया जा रहा है. वहीं पूरे आसार  जताए जा रहे कि अगले सप्ताह की शुरुआत तक परिणाम जारी कर दिए जायेंगे. 24 मार्च को झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं  शुरू हुई थीं और 20 अप्रैल तक मैट्रिक की परीक्षाएं जबकि इंटर की परीक्षाएं 25 अप्रैल तक चलीं थी.



बता दे कि 10वीं 12वीं में कुल 6,80,446 छात्र- छात्राओं ने जैक में पंजीकृत कराए थे. जिनमें 10वीं के छात्र- छात्राओं के लिए सभी जिलों में कुल 1256 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे और इस परीक्षा में  3,99,010 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं 12वीं के लिए 680 केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 2,81,436 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे .



वैसे स्टूडेंट जो जैक  10th 12th का रिजल्ट जानना चाहते हो वो  सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं. जहां वेबसाइट के होमपेज पर 10वीं के छात्र JAC Matric Result लिंक पर और 12वीं के छात्र Inter Result लिंक पर क्लिक करें. जिसके बाद आपके पेज पर जेएसी रिजल्ट से जुड़ा स्क्रीन पर आएगा. वहां स्टूडेंट अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें और आगे सबमिट बटन पर क्लिक कर दे. इन सभी स्टेप के बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें. 



वहीं अगर हम पिछले वर्ष के परीक्षा की बात करे, तो पिछले वर्ष कोरोना के चलते जैक 10वीं 12वीं परीक्षा का आयोजन नहीं करवाया जा सका था. जिसके बाद 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों का परिणाम वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर जारी किया गया था.  पिछले वर्ष 95.93 प्रतिशत छात्र जैक 10वीं बोर्ड परीक्षा में  पास हुए थे. वहीं अगर जैक 12वीं के रिजल्ट की बात करें तो तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट एक ही दिन जारी कर दिया गया था. जिसमें साइंस स्ट्रीम में 86.89 फीसदी, कॉमर्स में 90.33 फीसदी और आर्ट्स में 90.71 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.