PATNA : हम राष्ट्रीय राजनीतिक दल हैं किसी छोटे मोटो की राजनीति नहीं करते हैं। सभी से चर्चा करके जो उचित निर्णय होगा वह जरूर हम करेंगे। लेकिन इसके आधार पर चुनाव की नैया पार लगाना उचित नहीं है। यह बात है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उस समय कही है जब उन्हें बिहार आना है और बिहार के शीतकालीन सत्र में इन्हीं बातों पर चर्चा होनी है।
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल बिहार दौर पर आने वाले हैं। पिछले 10 महीना में यह उनका 5 वां दौड़ा होने वाला है। ऐसे में इस दौरे से पहले अमित शाह ने बड़ी बात कही है। शाह ने कहा कि - जातीय गणना का बीजेपी ने कभी विरोध नहीं किया है। लेकिन काफी सोच समझ करने नहीं करना होता है और हम इस पर सोच समझकर ही कुछ बताएंगे। हम किसी छोटे मुद्दे पर राजनीति नहीं करते हैं और इस मुद्दे पर चुनाव की नैया पार नहीं हो सकता है।
मालूम हो कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल यानी पांच नवम्बर को मुजफ्फरपुर में रैली को संबोधित करेंगे। पताही हवाई अड्डे पर आयोजित किसान रैली में करीब सवा दो घंटे रहेंगे। अबतक के तय कार्यक्रम के मुताबिक वो हवाई जहाज से दिल्ली से पटना पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से पताही हवाई अड्डे पर पौने एक बजे पहुंचेंगे। तीन बजे वे फिर पटना के लिए रवाना हो जाएंगे।
आपको बताते चलें कि, भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह महागठबंधन के जाति वोट को बड़ा झटका दे सकते हैं। भले ही बिहार सरकार जातीय गणना की रिपोर्ट जारी कर चुकी है और ऐसी संभावना है कि जातियों की नई रिपोर्ट के आधार पर सरकार बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ा सकती है। लोकसभा चुनाव से इसे विपक्षी गठबंधन का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। ऐसे में शाह मुजफ्फरपुर से जाति के खिलाफ नया एजेंडा सेट कर सकते हैं। इस इलाके में भाजपा के कोर वोटरों की संख्या अधिक है ऐसे में शाह आसानी से आया एजेंडा सेट कर सकते हैं।