इतिहास रचने से महज एक जीत दूर टीम इंडिया, बनेगा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इतिहास रचने से महज एक जीत दूर टीम इंडिया, बनेगा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

DESK : भारतीय क्रिकेट टीम इतिहास रचने की दहलीज़ पर है। आज जब टीम इंडिया बेंगलुरु में अफगानिस्तान से भिड़ेगी तो उसके पास वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका होगा। भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शाम सात बजे से शुरू होगा।


वहीं, भारतीय टीम ने पहले दो टी20 जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है।अब रोहित ब्रिगेड तीसरा टी20 जीतकर अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ करना चाहेगी। अगर टीम इंडिया तीसरा टी20 जीत लेती है तो उसके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड हो जाएगा। दरअसल , भारतीय टीम अगर आज अफगानिस्तान को तीसरे टी20 में हरा देती है तो वो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा क्लीन स्वीप करने वाली टीम बन जाएगी।अभी यह वर्ल्ड रिकॉर्ड संयुक्त रूप से भारत और पाकिस्तान के नाम है।


मालूम हो कि, अगर भारत आज जीत जाता है तो वो पाकिस्तान को छोड़ सबसे ज्यादा क्लीन स्वीप करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगा। भारतीय टीम ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 8 बार क्लीन स्वीप किया है. पाकिस्तान की टीम भी 8 बार क्लीन स्वीप कर चुकी है। बता दें कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत का यह आखिरी टी20 मैच है। इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड से घरेलू सरज़मीन पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी और फिर आईपीएल 2024 का आयोजन होगा।आईपीएल के तुरंत बाद 2024 टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जिसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी।