1st Bihar Published by: Updated Thu, 24 Oct 2019 08:46:27 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : फेसबुक से भारतीय सेना के जवानों को फंसा कर उन से खुफिया जानकारी लेने वाली महिला पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ से जुड़ी है. आर्मी इंटेलिजेंस ब्यूरो के अनुसार वह महिला पाकिस्तान में मेजर रैंक की अधिकारी है.
खबर के मुताबिक वह महिला भारतीय सैनिकों को फेसबुक के माध्यम से अपनी जाल में फंसाती है और फिर उनसे सेना से जुड़ी गोपनीय रिपोर्ट लेती है. उस महिला ने फेसबुक पर 10 से 15 आइडी बना रखा है. सभी आइडी में अलग-अलग फोटो भी लगाया हुआ है. खबर के मुताबिक वे कई राज्यों में सैनिकों और अधिकारियों को अपनी खूबसूरती का दीवानी बना चुकी है.
महिला पहले फेसबुक के माध्यम से सैनिकों व अधिकारियों को दोस्त बनाती है. धीरे-धीरे अपने विश्वास में लेती है और सैनिकों से परिचयपत्र समेत सेना से जुड़ी अन्य रिपोर्ट मांगती है.
बताया जाता है कि सुरजीत से दोस्ती करने के दौरान वह महिला खुद को झारखंड की निवासी बतायी थी. महिला और सैनिक के बीच संपर्क उजागर होने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गयी और सैनिक सुरजीत को सब एरिया मुख्यालय से तत्काल हटाया दिया गया. सुरजीत को लखनऊ बुलाया गया है और वहीं पर कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी की जा रही है.