इस दिन जारी होगी JDU के जिला प्रभारियों की सूची, संख्या के हिसाब से हिस्सेदारी देंगे नीतीश?

इस दिन जारी होगी JDU के जिला प्रभारियों की सूची, संख्या के हिसाब से हिस्सेदारी देंगे नीतीश?

PATNA: जेडीयू के जिला प्रभारियों की सूची हफ्तेभर में जारी कर दी जाएगी। पिछले दिनों बैठक के दौरान सीएम नीतीश ने विधानसभा प्रभारियों की जगह जिला प्रभारी नियुक्त करने का निर्देश पार्टी पदाधिकारियों को दिया था। बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी हिस्सेदारी की मांग उठने लगी है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या नीतीश कुमार अपनी पार्टी में इस फॉर्मूले को लागू करेंगे?


दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर पिछले दिनों सीएम नीतीश ने पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ अहम बैठकें की थीं। इसी दौरान सीएम ने विधानसभा प्रभारियों के साथ भी बैठक की थी। बैठक के दौरान सीएम ने निर्देश दिया था कि जेडीयू में विधानसभा प्रभारी की जगह जिला स्तर पर प्रभारी बनाएं जाएं। सीएम के निर्देश के बाद विधानसभा प्रभारियों को कार्यमुक्त कर दिया गया था और नए सिरे से जिला प्रभारियों की सूची बनाने का काम शुरू कर दिया गया था।


अब यह जानकारी निकलकर सामने आई है कि अगले एक हफ्ते के भीतर जेडीयू अपने जिला प्रभारियों की सूची जारी करेगी। जिला प्रभारियों की सूची जारी होने से पहले बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट सरकार ने जारी कर दी है। ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि क्या जेडीयू जिला प्रभारियों की सूची जारी करने में जातीय गणना के आंकड़ों का ख्याल रखेगी?