दो धमाकों से दहला ईरान का ये शहर, ब्लास्ट में अबतक 73 लोगों के मौत की खबर; 150 से अधिक लोग घायल

दो धमाकों से दहला ईरान का ये शहर, ब्लास्ट में अबतक 73 लोगों के मौत की खबर; 150 से अधिक लोग घायल

DESK: बड़ी खबर ईरान से आ रही है, जहां एक के बाद एक दो धमाकों से केरमन शहर दहल गया। दो धमाकों में अबतक 73 लोगों के मौत की खबर है जबकि 150 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। ब्लास्ट की इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है।


रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को केरमन शहर में सुलेमानी की हत्या की चौथी बरसी पर हो रहे समारोह के दौरान ये दोनों धमाके हुए हैं। कासिम सुलेमानी की कब्र के पास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे और इस अवसर पर सुलेमानी के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया जा रहा था, तभी दो जोरदार धमाके हुए। ईरान के उप गवर्नर ने इस घटना को आतंकवादी हमला बताया है।


बता दें कि अमेरिका ने जनरल क़ासिम सुलेमानी को 3 जनवरी 2020 को एक ड्रोन हमले में मार गिराया था। सुलेमानी को देश के सबसे ताकतवर लोगों में गिना जाता था। सुलेमानी की मौत को चार साल पूरे हुए हैं। ऐसे में सुलेमानी की कब्र पर उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था, इसी दौरान दो ताकतवर धमाके हुए। रिपोर्ट्स के अनुसार अभी मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है।