चुनाव में गड़बड़ी करने वाले IPS ऑफिसर पर कार्रवाई शुरू, BJP के पक्ष में वोट दिलाने का आरोप

चुनाव में गड़बड़ी करने वाले IPS ऑफिसर पर कार्रवाई शुरू, BJP के पक्ष में वोट दिलाने का आरोप

RANCHI: चुनाव में गड़बड़ी करने वाले आईपीएस अधिकारी पर कार्रवाई शुरू हो गई है. इसको लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने स्वीकृति दे दी है. अधिकारी अनुराग गुप्ता पर गंभीर आरोप है.

इसको भी पढ़ें: BJP विधायक को लालू ने डायरेक्ट दिया ऑफर, बोले.. स्पीकर के चुनाव में साथ दो


किया गया है सस्पेंड

आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता पर 2016 में हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने का आरोप लगा था. जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने इसकी जांच की. जांच के बाद बाद 29 मार्च 2018 को रांची के जग्गनाथपुर थाना में गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही अनुराग गुप्ता के खिलाफ विभागीय कार्रवाई चलाने का भी आदेश दिया था. जिसके बाद इसी साल सीएम ने सस्पेंड किया था.


बाबूलाल मरांडी ने आयोग से की थी शिकायत

फिलहाल में बीजेपी के नेता और शिकायत करने के दौरान जेएमएम प्रमुख रहे बाबूलाल मरांडी ने चुनाव में धांधली करने की शिकायत चुनाव आयोग से की थी. इसके अलावे 2017 में एक सीडी जारी किया था. सीडी में दिख रहा था कि उस समय एडीजी अनुराग गुप्ता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट देने की बात कर रहे थे. यही नहीं मरांडी ने आरोप लगाया था कि वोट देने के लिए अनुराग ने योगेंद्र साव को 26 कॉल किया और धमकी दी थी.